Aapka Rajasthan

Kota मेडिकल कॉलेज के 55 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के चेक वितरित

 
Alwar दस्तावेजों में गलत जानकारी, 3500 छात्रवृत्ति आवेदनों पर रेड लेबल लगाया गया

कोटा न्यूज़ डेस्क, नारायणा हृदयालय लिमिटेड बैंगलुरु की ओर से सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले योग्य विद्यार्थियों को ‘उड़ान’ कार्यक्रम के तहत छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके तहत कोटा मेडिकल कॉलेज के योग्य स्टूडेंट्स के लिए 13.75 लाख रुपए स्वीकृत किए थे।

इस संबंध में कॉलेज व संस्था के बीच एक एमओयू भी हुआ था। कॉलेज ऑडिटोरियम में गुरुवार दोपहर एक कार्यक्रम में सभी स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति के चेक दिए गए। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. संगीता सक्सेना ने संस्था के डॉ. देवी शेट्टी व सीएसआर हैड अंकित श्रीमाली का आभार व्यक्त किया। कुल 55 यूजी स्टूडेंट्स (28 छात्राएं व 27 छात्र) को 25 हजार रुपए प्रत्येक को छात्रवृत्ति दी गई।