Aapka Rajasthan

Kota पुलिस ने सड़क पर निकाला खूंखार अपराधी का जुलूस

 
Kota पुलिस ने सड़क पर निकाला खूंखार अपराधी का जुलूस

कोटा न्यूज़ डेस्क, शहर के नयापुरा थाना इलाके के हार्डकोर अपराधी सलमान कुरेशी का पुलिस ने इलाके में निकाला जुलूस। अपराधी सलमान पर कोटा शहर के अलग अलग थानों में फिरौती, जनलेवा हमले, लूट, अवैध हथियार रखने में गम्भीर धाराओं में 30 से ज्यादा मुकदमें लगे हुए है। अपराधी एक संदिग्ध गिरोह भी चलाता है। अपराधी का जुलूस निकालते हुए कोटा की सेंट्रल जेल में लेकर आए।

नयापुरा थाना अधिकारी लक्ष्मीचंद ने बताया कि नयापुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर अपराधी सलमान कुरेशी (26) जिसका इलाके में जुलूस निकाला। कोटा शहर और आस पास के क्षेत्रों में लड़ाई झगडा करना अवैध हथियार रखने वाला खतरनाक प्रवर्ति का बाहुबली अपराधी है। कोटा जिले के कई थाना क्षेत्रों में फिरौती, जनलेवा हमले, लूट, अवैध हथियार रखने कई अपराधों को अंजाम दे कर आमजन में भय का माहौल बनाया हुआ था। अपराधी सलमान लंबे समय से फरार चल रहा था। कोटा में मिलने आया जिसकी सूचना मिलते ही पकड़ लिया। कोटा शहर के अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज है,

जिनमे हत्या करने के प्रयास 8 मुकदमे, जान से मारने के 2, चोरी के 3, फिरौती, लूट के 2, अवैध हथियार रखने के 5, डकैती की योजना के 2, धोखाधड़ी का 1, धमकी का 1 अपराधी पर इन धाराओं में 30 से ज्यादा मुकदमें लगे हुए है।अपराधी एक संदिग्ध गिरोह भी चलाता है। अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर की और से अपराधी पर राजपासा का आदेश भी जारी हुआ है। कोटा जिले का बड़ा हार्डकोर अपराधी है। इसकी गतिविधियां समाज विरोधी क्रियाकलाप कर समाज मे भय पैदा करता है। इस तरह का अपराधी जेल के अंदर जाएगा तो समाज मे भी अच्छा मेसेज जाएगा और ऐसे अपराधी को जेल के अंदर ही रहना चाहिए। आज इसे कोर्ट में पेश किया जहा से जेल भेजा गया।