Kota जिले में जेईई छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा में जेईई के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। छात्र हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना की जानकारी हॉस्टल मालिक को छात्रों के कमरों की जांच के दौरान हुई। इसके बाद उसने पुलिस और परिजनों को खुदकुशी की सूचना दी। घटना जवाहर नगर थाना इलाके में हुई। एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया- छात्र नीरज जाट (19) हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला था। वह दो साल से कोटा में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने मंगलवार रात को खुदकुशी कर ली। शव को एमबीबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
सैनी ने बताया- छात्र राजीव गांधी नगर इलाके में आनंद कुंज रेजीडेंसी के हॉस्टल में रहता था। हॉस्टल स्टाफ ने बताया कि नीरज मंगलवार शाम को अपने दोस्त के साथ खाना खाने बाहर गया था। वह तनाव में नहीं लग रहा था। रात को अटेंडेंस लेते समय उसने कमरा नहीं खोला। वेंटिलेटर से झांककर देखा तो खुदकुशी का पता चला। पंखे में हैंगिंग डिवाइस भी लगी है। उसने हुक से फांसी लगा ली। कोटा में 2025 में छात्र की आत्महत्या का यह पहला मामला है।
छात्र के पिता बबलू प्रजापति ने बताया- मेरे दो बेटे थे। एक बेटा सीकर में नीट की कोचिंग ले रहा है। दूसरा नीरज जेईई मेन्स की तैयारी कर रहा था। मंगलवार दोपहर 3:20 बजे नीरज से फोन पर बात हुई थी।
मैंने उससे कहा था- 9 जनवरी को तुम्हारा प्रैक्टिकल है। घर आने के लिए ट्रेन का टिकट करा लो। इसके बाद मैंने एक-दो बार उसे फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। मुझे समझ नहीं आ रहा कि उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। उसे कोई परेशानी नहीं थी। मैंने रात 9:30 से 10:00 बजे के बीच हॉस्टल वालों को फोन किया कि बच्चा फोन नहीं उठा रहा है। मैं उससे बात कर लूं।