Aapka Rajasthan

Kota में धाकड़ समाज का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से आएंगे प्रतिनिधि

 
Kota में धाकड़ समाज का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से आएंगे प्रतिनिधि

कोटा न्यूज़ डेस्क, श्री धाकड़ समाज का 32वां राष्ट्रीय अधिवेशन 8 व 9 फरवरी को कोटा के दशहरा मैदान पर आयोजित होगा। आज रंगबाड़ी धरणीधर गार्डन में अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम संयोजक और महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया अधिवेशन में देश भर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी और जिलों की कार्यकारिणी सदस्य, जनप्रतिनिधि व समाज के प्रबुद्ध जन भाग लेंगे।8 फरवरी को धरणीधर गार्डन में ध्वजारोहण के साथ अधिवेशन की शुरुआत होगी। जिसमें राष्ट्रीय कार्य समिति से लेकर जिला स्तरीय समिति अपनी बात रखेगी। धाकड़ समाज के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक उत्थान विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी।

9 फरवरी को दशहरा मैदान पर खुला अधिवेशन होगा। जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित राजस्थान सरकार के मंत्री व विधायक शामिल होंगे। ऊर्जा मंत्री नागर ने बताया कि खुला अधिवेशन में देश से 40 हजार समाज के लोगो के आने की उम्मीद है। हाड़ौती संभाग के प्रत्येक गांव से अधिवेशन में भागीदारी होगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं की टोलिया गांव गांव जाकर समाज बंधुओ से मिलकर उन्हें अधिवेशन में आने के लिए आमंत्रित कर रही है।

इनको किया आमंत्रित

अधिवेशन की अध्यक्षता धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोड़मल नागर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेंद्र शिवाजी पटेल, राज्य मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मध्य प्रदेश, दर्शन सिंह चौधरी सांसद एमपी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामस्वरूप पटेल, इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ ,उमानारायण पटेल, बेगू विधायक सुरेश धाकड़, देपालपुर मध्य प्रदेश से विधायक मनोज पटेल, तुलसीराम धाकड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, धाकड़ महासभा, रामकुमार मेहता, राष्ट्रीय महामंत्री किराड़ क्षत्रिय महासभा, राधेश्याम धाकड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय महासभा, हेमराज नागर नैनवा, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष, प्रेम नारायण पटेल, प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश, योगेंद्र नाथ धाकड़ प्रदेश अध्यक्ष यूपी मौजूद रहेंगे।