Kota तालेड़ा थाना क्षेत्र में कार-यात्री दुर्घटना में 3 की मौत
कोटा न्यूज़ डेस्क, तालेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को कोटा जयपुर हाईवे पर हुए कार-ट्रैवलर एक्सीडेंट में एक और युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। 5 जनवरी की सुबह 3 बजे रेस्टोरेंट से 4 दोस्त खाना खाकर कार से कोटा आ रहे थे। आते समय हाईवे पर ट्रैवलर ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिसमें 2 युवकों की मौत शनिवार को हो गई थी। 2 गंभीर घायलों में अमन शर्मा का इलाज चल रहा था। देर रात इलाज के दौरान अमन (24) की मौत हो गई। चारों युवक कोटा के ही रहने वाले थे।
अब तक 3 की मौत
तालेड़ा थाना एएसआई देशराज गुर्जर ने बताया कि 5 जनवरी की सुबह 3 बजे कार और मिनी बस का एक्सीडेंट हुआ था। अमन शर्मा का कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आज मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वही शैलेंद्र कटारिया (24) और दिव्यांशु मीणा (22) की शनिवार को ही इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। शाहनवाज का कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में इलाज जारी है।
यह था पूरा मामला
चार युवक रात 12 बजे कोटा जयपुर हाईवे पर तालेड़ा के पास मौजूद रेस्टोरेंट पर खाना खाने गए थे। कोटा लौटते समय 3 बजे राधिका रिसॉर्ट के आगे अजमेर से आ रही टेंपो ट्रैवलर जो कि रावतभाटा की तरफ जा रही थी। ट्रैवलर ने सियाज कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। जिससे कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर खेत में पलट गई थी।