Aapka Rajasthan

Karoli 23.75 करोड़ की लागत से बनेगा क्रिटीकल केयर ब्लॉक्स

 
Karoli 23.75 करोड़ की लागत से बनेगा क्रिटीकल केयर ब्लॉक्स
करौली न्यूज़ डेस्क, करौली  आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय में बनाए जाने वाले क्रिटीकल केयर ब्लॉक्स (सीसीबी) का शिलान्यास मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीसी के माध्यम से किया। इसका निर्माण 23.75 करोड़ की लागत से किया जाएगा, जिससे गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों व दुर्घटना में गंभीर घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेंगी और उन्हें रेफर करने से निजात मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने वीसी के माध्यम देशभर में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का विभिन्न राज्यों में शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री द्वारा मेडिकल कॉलेज, सीसी यूनिट का लोकार्पण एवं शिलान्यास के अलावा सीनियर सिटीजन के लिए चिकित्सीय योजना का शुभारंभ भी किया।

गोल्डन ऑवर्स में मिल सकेगा बेहतर इलाज : उप मुख्यमंत्री ने बताया कि सीसी यूनिट में विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। सभी प्रकार के उपकरण, विशेषज्ञ डॉक्टर तथा स्टाफ आपातकालीन सुविधाओं के लिए उपस्थित रहेंगे, जिससे मरीजों को क्रिटीकल गोल्डन ऑवर्स में स्थानीय स्तर पर समय पर हरसंभव उपचार मिल सकेगा इस अवसर पर सांसद भजनलाल जाटव, विधायक दर्शन गुर्जर, विधायक सपोटरा हंसराज मीणा, जिला प्रभारी सचिव एटी पेडणेकर, कलक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश उपाध्याय, पूर्व विधायक रोहिणी कुमारी, राजकुमारी जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कार्मिक मौजूद रहे।