Aapka Rajasthan

Jodhpur नोटिस देने गए पुलिसकर्मी को महिला ने मारा थप्पड़, गिरफ्तार

 
Jodhpur नोटिस देने गए पुलिसकर्मी को महिला ने मारा थप्पड़, गिरफ्तार 

जोधपुर   न्यूज़ डेस्क, जोधपुर के सूरसागर थाना क्षेत्र के गेंवा में महाराणा प्रताप कोलॉनी में एक महिला को नोटिस देने पहुंची पुलिस की टीम पर उसने और उसके परिवार वालों ने हमला बोल दिया। पुलिस ने महिला के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है।गेवां बाईपास रोड महाराणा प्रताप कोलोनी सूरसागर निवासी राजेन्द्र सिंह सांखला के घर पुराने मामले में सूरसागर थाना से सब इंस्पेक्टर कैलाश पंचारिया सहित टीम नोटिस तामिल करवाने व अनुसंधान के लिए थाने आने का कहने के लिए पहुंची। टीम ने राजेन्द्र सिंह सांखला की पुत्री 21 वर्षीय शिवानी सांखला को आवाज लगाई तब दरवाजा खोला और शिवानी मां रामकंवरी और उसका पुत्र विनय सांखला ने दरवाजा खोला। इस पर पुलिस टीम ने शिवानी को थाने आने का कहा और नोटिस थमाया। इस पर मां व बेटे झगड़ा करने लगे और पुलिस से गाली गलौच करने लगे। पुलिस टीम ने विनय सांखला को दस्तयाब कर थाने ले जाने लगे तब मां रामकंवरी आड़े आकर रोकना चाहा और महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट करने लगी।

इसी बीच आरोपी शिवानी सांखला घर से आई और उप निरीक्षक कैलाश पंचारिया को थप्पड़ जड़ दिया और चेहरे को नाखून से नोच लिया। और सहायक उपनिरीक्षक सूरताराम से भी धक्का मुक्की की। इसी दौरान रामकंवरी ने पुलिस जाब्ते को झूठे छेड्छाड़ के मुकदमें में फंसाने की धमकी देते हुए स्वयं के कपड़े फाड़े। इस पर पुलिस ने रामकवं भी दस्तयाब किया। उन्हें पुलिस की गाड़ी में बिठाकर ले जाने लगे तब गाड़ी में बैठे जाब्ते के साथ मारपीट की। और थाने में पहुंचने पर रामकंवरी ने पानी मांगा पानी का लोटा लेकर उससे स्वयं के सिर पर चोट पहुंचाने की कोशिश की। पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है।उपनिरिक्षक सूरसागर कैलाश पंचारिया ने बताया कि पड़ौसी के घर में पथराव के पुराने मामले में अनुसंधान के लिए थाने बुलाने का नोटिस तामिल करने गए उस समय परिवार वालों ने हमला किया। उन्होंने बताया कि मुझे थप्पड़ मारा व साथी एएसआई व महिला कांस्टेबल के साथ भी मारपीट की गई।