Aapka Rajasthan

Jodhpur में भौतिकी परीक्षा के संबंध में छात्रों को दिए सुझाव

 
Jodhpur में भौतिकी परीक्षा के संबंध में छात्रों को दिए सुझाव

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, छात्र-छात्राओं को भौतिक विज्ञान परीक्षा को लेकर विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया। विद्वत परिषद जोधपुर के तत्वावधान में विद्वत परिषद संयोजक डॉ. महेशचंद्र शर्मा ने केशव परिसर में विज्ञान संकाय छात्र एवं शास्त्रीनगर बालिका विद्यालय की छात्राओं को भौतिक विज्ञान में शत-प्रतिशत अंक लाने को लेकर टिप्स दिए।

प्रांत संयोजक चेतनप्रकाश सेन ने बताया कि परीक्षामाला के अंतर्गत विभिन्न विषय विशेषज्ञ के व्याख्यान करवाए जाएंगे और उनकी रिकॉर्डिंग सबको उपलब्ध करवाई जाएगी। इसे सुनकर सभी छात्र व छात्राएं लाभान्वित होंगी और परीक्षा परिणाम में सुधार आएगा। आभार प्रधानाचार्य भोमराज जोशी ने जताया।