Aapka Rajasthan

Jodhpur में मोड़ लेते समय कारों में टक्कर, एक की मौत

 
Dausa में भीषण सड़क हादसा, स्लीपर बस और ट्रोले की टक्कर में 30 लोग घायल

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, फलोदी ग्रामीण के देचू में सड़क हादसा सामने आया है। यहां पर जोधपुर देचू रोड पर गुमानपुरा गांव के पास दो वाहनों की आपस में टक्कर हो गई हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों ने निजी वाहनों से देचू के अस्पताल पहुंचाया। यहां से गंभीर घायल एक व्यक्ति को जोधपुर रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा आज शाम 5 बजे के करीब फलोदी देचू सड़क मार्ग पर हुआ। यहां पर देचू से निकल रही कार ने अचानक सड़क पर यू टर्न ले लिया। इसका चलते पीछे से आगे कार उससे टकरा गई। हादसे के बाद दोनों वाहन पलट गए। जिसमें 60 वर्षीय संगीता बोहरा निवासी फलोदी की मौत हो गई। जबकि कार चालक को मामूली चोटें आई। जबकि एक घायल को जोधपुर रेफर किया गया। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं मृतका की बॉडी देचू हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई गई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को सड़क से दूर करवाया।