Aapka Rajasthan

Jodhpur सरेआम युवक पर चाकू से हमला, जाँच में जुटी पुलिस

 
Jodhpur सरेआम युवक पर चाकू से हमला, जाँच में जुटी पुलिस 

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर के चांदपोल क्षेत्र में एक युवक को सरेराह चौकी के पास चाकू से हमले का वीडियो सामने आया है। मामला सोमवार का है, सोमवार को सूरसागर निवासी युवक पर उसके पड़ौसी और दूर के रिश्तेदारों ने ही हमला बोल दिया और चाकू से तीन वार किर लहूलुहान हालत में युवक तीनों हमलावर बाइकसवार से बचने का जतन करता रहा तीनों युवक हमला कर मौके से भाग गए। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हमलावार हाथ में धारदार चाकू लेकर बाइक पर पहुंचें चांदपोल चौकी के पास युवक पैदल चल रहा था उसे रोका और पटक कर पहले पीटा फिर चाकू से वार किया। तीन युवक में से एक ने पहले पटक कर मारा दूसरे के हाथ में चाकू था उसने वार किया तीसरा बाइक लेकर आया तीनों बाइक पर सवार हुए औरवहां से भाग निकले। इस दौरान चांदपोल में छत पर खड़ लोगों ने इस वारदात को मोबाइल में कैद कर लिया। लहूलुहान युवक को वहां राहगीरों ने संभाला और अस्पताल ले गए।

खांडाफलसा थानाअधिकारी महेश चंद ने बताया कि सभी सूरसागर निवासी है। ताराचंद मेघवाल के पड़ौसी व दूर के रिश्तेदार राजकुमार घेवरचंद व विशाल ने चाकू से हमला किया। परिवारों के बीच रिश्तों में विवाद के चलते आपस में मारपीट कर रहे है।  पुलिस के अनुसार घायल ताराचंद पर तीन वार किए गए गाल पर अंगूठे पर और जांघ पर, रविवार को भी इन लोगों के बीच मारपीट और झगड़े का मामला दर्ज किया गया था सोमवार को फिर से मामला दर्ज किया गया है। पुलिस तीनों आरोपी की तलाश कर रही है।