Jodhpur जैन मंदिर से पैसे चुराकर प्रेमी ने गर्लफ्रेंड पर उड़ाए, गिरफ्तार
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर के भैरूबाग जैन तीर्थ मंदिर में लाखों रुपए की चोरी और सोने का मुकुट सहित कीमती सामान चोरी हो गया था। मामले में मंदिर के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। चोरी के बाद से फरार था। उसने चोरी के रुपए अपनी गर्लफ्रेंड पर खर्च किए।

सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया- मामले में पाली के सिरियारी निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी से भैरूबाग मंदिर में कर्मचारी है। बीते दिनों मंदिर के ऑफिस में रखे लॉकर से डेढ़ लाख रुपए, सोने का मुकुट और सिक्के चोरी किए थे। उसके बाद 15 दिन से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी को सोमवार शाम को गिरफ्तार कर थाने लाई है, जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह था मामला
सरदारपुरा पुलिस ने बताया - थाना क्षेत्र में आने वाले भैरूबाग जैन तीर्थ के कोषाध्यक्ष हरकचंद सालेचा ने दी रिपोर्ट में बताया- उनके मंदिर की तिजोरी का डबल लॉक तोड़कर अंदर रखा सोने का मुकुट, सोने के सिक्के और डेढ़ लाख रुपए चोरी किए गए है। प्रार्थी ने चोरी का आरोप मंदिर के कर्मचारी पाली के सिरियारी निवासी रवि कुमार पर लगाया है
