Aapka Rajasthan

Jodhpur पुलिस जीप लेकर पैसे वसूलने पहुंचा कांस्टेबल, हुआ सस्पेंड

 
Jaipur भ्रष्टाचार मामले में महारानी कॉलेज की प्रिंसिपल सस्पेंड, होगी सख्त कार्रवाई

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर में एक पुलिस कांस्टेबल और ट्रैक्टर चालकों के बीच बहस का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि कांस्टेबल बजरी लेकर खड़े ट्रैक्टर चालकों से 5000 रुपए मांग रहा था। इसके बाद जब मामला बढ़ा तो वह वायरलेस पर पीसीआर कॉल करने की धमकी देने लगा। जब चालक फिर भी जिद पर अड़े रहे तो वह आगे एक्सीडेंट की सूचना होने की बात कहकर चला गया। ट्रैक्टर चालक उसका पीछा करते हुए थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे। शनिवार शाम को मामले को लेकर डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज ने कांस्टेबल मालाराम को सस्पेंड कर दिया।

मामला जोधपुर के प्रताप नगर थाने का है। जोधपुर वेस्ट डीसीपी राजर्षि राज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल शिकायत सामने आने के बाद कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच होने तक वह पुलिस लाइन में तैनात रहेगा। बता दें कि घटना शुक्रवार सुबह की है। इसका वीडियो शनिवार दोपहर को सामने आया। इसके बाद डीसीपी ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। कांस्टेबल की वर्दी पर नेम प्लेट नहीं थी।

वीडियो में दिख रहा है कि कांस्टेबल के इर्द-गिर्द कई लोग खड़े हैं और वे उसे घेरकर सवाल-जवाब कर रहे हैं. इसी बीच कांस्टेबल गाड़ी में बैठता है और वायरलेस के जरिए वहां पीसीआर भेजने को कहता है. इसके बाद जैसे ही विवाद बढ़ने लगता है तो वह किसी हादसे की सूचना का हवाला देकर थाने की जीप लेकर वहां से चला जाता है. यहां वीडियो बना रहे लोग उसकी जीप का भी वीडियो बनाते हैं. दूसरा वीडियो जोधपुर के प्रताप नगर थाने का है. जहां ट्रैक्टर चालक कांस्टेबल का पीछा करता है. वहां हंगामा मच जाता है. इसी बीच एक शख्स थाने में ही कांस्टेबल पर 5 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाता है.