Jodhpur अब बहनें भाइयों को वाटरप्रूफ लिफाफों और डिब्बों में राखी और मिठाई भेज सकेंगी

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर बहन-भाई के अटूट प्यार के त्योहार रक्षाबंधन को देखते हुए भारतीय डाक विभाग की ओर से बहनों के लिए विशेष लिफाफे और बॉक्स तैयार किए गए हैं। बारिश के सीजन में राखियां भीगे नहीं इसलिए वाटर प्रूफ लिफाफे के साथ ही इस बार डाक विभाग ने उपहार और मिठाई के लिए अलग से वाटर प्रूफ बॉक्स भी बनाया है। विभाग की ओर से इस बार लिफाफे व बॉक्स की क्वालिटी पर भी ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही प्रिंटेड बॉक्स भी है, जिसमें रक्षाबंधन का प्रतीक चित्र भी बनाया गया है।
भारतीय डाक विभाग की ओर से 10, 15 व 30 रुपए की कीमत वाले वाटर प्रूफ बॉक्स व लिफाफे दो साइज में उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिसमें राखियां डालकर पूरे देश में पोस्ट की जा सकती हैं। ये पिंक व ऑफ व्हाइट कलर के हैं, जिनके ऊपर राखियां भी प्रिंट हैं। सहायक निदेशक राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र तरुण शर्मा ने बताया कि पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के लिए विभाग की पहल है और बारिश के मौसम में राखियां भीगे नहीं, फटने का डर भी नहीं रहेगा। इन राखी वाले लिफाफों के प्रेषण, छंटाई व वितरण को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से जल्द पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
250 एमएल की बोतल में गंगाजल... सावन में सभी शिवालयों में भगवान शिव के जलाभिषेक व अन्य अनुष्ठानों में गंगाजल की आवश्यकता होती है। इसे देखते डाक विभाग ने गंगोत्री से पवित्र गंगा जल मंगाते हुए वितरण किया जा रहा है। 250 एमएल की बोतल 30 रुपए में उपलब्ध है। बाजार में इस बोतल की कीमत 60 से 70 रुपए तक है। सावन या किसी विशेष तिथि पर पवित्र स्नान या भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करने के इच्छुक भक्तों को हरिद्वार, वाराणसी या प्रयागराज जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब वे घर पर ही गंगाजल मिश्रित जल से स्नान करने के साथ ही जलाभिषेक में भी काम ले सकेंगे।