Jodhpur जेएनवी यूनिवर्सिटी में नियमित परीक्षा आवेदन 14 से शुरू
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की सत्र 2024-25 की स्नातक, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के नियमित स्टूडेंट्स के एग्जाम फॉर्म 14 जनवरी से ऑनलाइन भरे जाएंगे। स्टूडेंट्स बिना विलंब शुल्क के 20 जनवरी तक आवेदन भर पाएंगे। स्टूडेंट्स को 22 जनवरी तक संबंधित संकाय या कॉलेज में आवेदन की हार्डकॉपी दस्तावेजों के साथ जमा करवानी होगी। इसके बाद में स्टूडेंट्स 23 जनवरी तक 50 रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर पाएंगे। इसकी हार्डकॉपी 25 जनवरी तक जमा होगी।
मिड टर्म में फेल के आवेदन नहीं भरेंगे : परीक्षा नियंत्रक प्रो. ज्ञानसिंह शेखावत ने बताया कि मिड टर्म में नोट एलिजिबल स्टूडेंट्स एग्जाम फॉर्म नहीं भर पाएंगे। संकायों व कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि मिड टर्म में फेल स्टूडेंट्स के एग्जाम फॉर्म वेरिफाई भी नहीं किए जाएं। इन स्टूडेंट्स के फॉर्म भर देने पर फीस रिफंड नहीं की जाएगी। सभी स्टूडेंट्स को एबीसी आईडी भी फॉर्म के साथ मेंशन करनी होगी।