Jodhpur ज्वैलर को सस्ते सोने के बिस्किट के नाम पर दे दिए 35 लाख रुपये, मामला दर्ज

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, शातिर ठग ने स्वर्ण व्यवसायी को भी झांसा देकर सोने के असली बिस्किट के नाम पर नकली बिस्किट थमा 35 लाख रु. ठग लिए। ठग ने पहले स्वर्ण व्यवसायी को 100 ग्राम का असली बिस्किट दिखाया। इसके बाद 500 ग्राम का ऑर्डर लेकर बंद रुमाल में पीली धातु थमा दी। इसके बाद ठग ने स्वर्ण व्यवसायी से कहा कि कोई पकड़ लेगा। यह कहकर वहां से भगा दिया। इसके बाद वह 35 लाख रु. लेकर भाग गया। स्वर्ण व्यवसायी ने जांच करवाई तो वह सोने के बिस्किट की जगह पीली धातु मिली। घटना गत वर्ष सितंबर की है। परिवादी आडा बाजार हाल शांतिनाथ नगर स्थित गणपति नगर निवासी सुनील माहेश्वरी (54) ने अब सरदारपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है।
चिल्ड्रन पार्क पर पैकेट दिया, ‘कोई पकड़ लेगा’ डर दिखा निकल गया
दोनों के बीच लेन-देन सरदारपुरा स्थित चिल्ड्रन पार्क पर होना तय हुआ। वहां आकर धनराज ने सुनील को फोन कर बुलाया। सुनील अपने कुछ साथियों को लेकर 35 लाख रु. लेकर वहां गया। वहां उसने पैसों का बैग धनराज को दे दिया। धनराज ने पीली धातु के 5 बिस्किट प्लास्टिक की छोटी डिब्बियों में डाल रुमाल बांधा हुआ दिया। इसके बाद उनको धनराज ने कहा कि कोई पकड़ लेगा। यह डर दिखाकर टैक्सी पकड़कर वहां से निकल गया। इसके बाद परिवादी सुनील ने घर जाकर देखा तो पांचों बिस्किट नकली दिखाई दिए। सोने के जानकारों ने भी उसे नकली बताया। तब उसे ठगी का पता चला।
जयपुर, मुंबई बुलाया, भीड़ में गायब हुआ ठग
इसके बाद धनराज सोनी को कई बार कॉल किए। कभी फोन उठाया तो टालमटोल की। आखिरकार परिवादी को 1 अक्टूबर को जयपुर आने की बात कही। जहां रुपए लौटाने का आश्वासन दिया। साथ में यह भी कहा कि पुलिस में रिपोर्ट मत करना। जब परिवादी सुनील जयपुर गया तो आरोपी ने कहा कि वह मुंबई निकल गया है। जब वह अपने परिचितों के साथ मुंबई गया तो आरोपी धनराज सोनी के साथ आए लड़के को ऑबेराय मॉल के सामने मंदिर के पास गोरे गांव पुल के पास देखा तब वह भीड़ में गायब हो गया।
परिचित का दोस्त बताकर कॉल किया
सरदारपुरा थानाधिकारी शेषकरण के अनुसार रिपोर्ट में माहेश्वरी ने बताया कि उसके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया। ठग ने अपना नाम धनराज सोनी बताया। खुद को मेरे परिचित मनोज सोनी का दोस्त बताकर बात की। मुझे कहा कि वह सोने-चांदी का व्यवसाय करता है। परिचित मनोज सोनी ने ही नंबर दिए हैं। इसके बाद विश्वास में लेकर सस्ते भाव में सोना देने की बात कही। सितंबर के अंतिम सप्ताह में जोधपुर आना बताया। इसके बाद ठग ने परिवादी सुनील को 100 ग्राम असली सोने का बिस्किट दिखाया। तब सुनील ने उसे 500 ग्राम सोने का ऑर्डर दिया।