Jodhpur अवैध पोस्त के साथ होटल संचालक हिरासत में
Jan 11, 2025, 10:00 IST
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत विवेक विहार थाना पुलिस ने गुरुवार रात को एक व्यक्ति को 719 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा के साथ गिरफ्तार किया। थानाधिकारी दिलीप सिंह के अनुसार मुखबिर की सूचना पर भाकरासनी के निकट श्री बालाजी हाईवे होटल के संचालक ढींगसरा नागौर हाल भाकरासनी बालाजी हाईवे होटल निवासी रामप्रताप विश्नोई (38) के
यहां दबिश देकर मौके से 719 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद कर एनडीपीएस में मामला दर्ज किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ वह खुद ही खरीदकर लाता है।