Jodhpur धोखाधड़ी के लिए बैंक खाते किराए पर लेने वाले बदमाश गिरफ्तार
Jan 11, 2025, 08:01 IST
जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बैंक खाते किराए पर लेकर ठगी करने वाले सरगनाओं को उपलब्ध करवाते थे। ठगी के रुपए खातों में आने पर अपना कमीशन काटकर बाकी रुपए सरगना को भेज देते थे।
ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया- इस मामले में सीजान गौरी पुत्र मोहम्मद जाकिर निवासी सिलावटों का बास पीपाड़ शहर और अब्दुल कादिर पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी खेरादियों का मोहल्ला पीपाड़ शहर को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी 8 ऑनलाइन साइबर फ्रॉड की शिकायतो में शामिल है] जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। वहीं, संबंधित पुलिस थानों को आगे की कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है। कार्रवाई में साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल मादाराम, कांस्टेबल पुखराज, दयाल सिंह, शिवराज, बक्सा राम शामिल रहे।