Aapka Rajasthan

Jodhpur में बुजुर्ग व्यक्ति को डिजिटल तरीके से किया गिरफ्तार

 
Jodhpur में बुजुर्ग व्यक्ति को डिजिटल तरीके से किया गिरफ्तार

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर में साइबर ठगी के मामले इन दिनों अचानक से बढ़ चुके हैं। इसमें पढ़े-लिखे लोगों को भी साइबर ठग बातों में उलझाकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। पुलिस कमिश्नरेट में गुरुवार को ऐसे ही कई मामले सामने आए जिनमें लोगों को झांसे लेकर लाखों रुपए की ठगी कर ली गई। फिलहाल पीड़ित की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है इसके आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर अब साइबर ठगी के रुपए रिफंड करवाने के प्रयासों में जुटी हुई है।

डिजिटल अरेस्ट कर 4 लाख की ठगी

ठगी करने वाले ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताया और 76 वर्ष से बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर खाते से 4 लाख रुपए से अधिक की राशि अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली गई। इसका पता चलने पर बुजुर्ग के होश उड़ गए। बाद में वह थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।

पुलिस कमिश्नरेट के महामंदिर थाना क्षेत्र में भी सेवानिवृत्त सीनियर सिटीजन चैन सिंह राठौड़ के साथ ठगी कर ली गई। इसको लेकर उन्होंने मामला दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि अज्ञात ठगने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी करते हुए चार लाख रुपए से अधिक की राशि ठग ली गई।

मनी लॉन्ड्रिंग की बात कहकर डराया

ठगों ने 76 वर्षीय बुजुर्ग को सबसे पहले 5 जनवरी को मोबाइल पर एक वीडियो कॉल किया था। वीडियो कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस का अधिकारी बताया और कहा कि उसके खिलाफ एक मनी लॉन्ड्रिंग का केस है। जिसमें वह जांच अधिकारी है। इस मामले की जांच के लिए आवश्यक है कि वह उनके सेविंग अकाउंट एसबीआई राईकाबाग ब्रांच का पूरा पैसा उनके बताए हुए बैंक खाते में जमा करवा दे।