Aapka Rajasthan

Jhunjhunu के रेल यात्री होंगे परेशान, बठिंडा की ट्रेनें रुकेंगी

 
Jhunjhunu  के रेल यात्री होंगे परेशान, बठिंडा की ट्रेनें रुकेंगी

झुंझुनूं से जयपुर व जयपुर से झुंझुनूं की तरफ आने व जाने वाले यात्रियों को अगले माह से परेशानी होगी। जयपुर जंक्शन पर कार्य के चलते रेलवे ने बठिंडा से जयपुर तक आने व जाने वाली ट्रेन के 46 फेरे रद्द कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार गाडी संया 04703, बठिण्डा-जयपुर रेल के दिनांक 29 नवबर से 13 जनवरी 25 तक 46 फेरे रद्द रहेंगे। इसी प्रकार गाडी संया 04704, जयपुर- बठिण्डा रेलसेवा के 29 नवबर से 13 जनवरी तक 46 फेरे रद्द रहेंगे। यह रेल कम किराये की रेल है। अधिकतर स्टेशनों पर रुकती हुई जाती है, इस ट्रेन के 46 फेरे रद्द करने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। लोगों को सड़क मार्ग से महंगा व जोखिम भरा सफर करना पड़ेगा।

दिल्ली से झुंझुनूं के लिए दिन में नियमित ट्रेन नहीं

दिल्ली से झुंझुनूं सीकर होते हुए जयपुर तक दिन में ट्रेन पहले से नहीं है। यात्री लबे से दिल्ली से झुंझुनूं-सीकर होते हुए जयपुर तक नियमित दो ट्रेन चलाने की मांग उठा रहे हैं, लेकिन रेल नहीं चल रही। झुंझुनूं होते हुए जयपुर से दिल्ली के बीच नियमित ट्रेन एक मात्र सैनिक एक्सप्रेस है। यह रात को चलती है, उसमें अधिकतर समय वेटिंग चलती रहती है।