Aapka Rajasthan

Jhunjhunu रींगस से सीकर व जिले होते हुए लोहारू तक रेल लाइन का होगा दोहरीकरण

 
Jhunjhunu रींगस से सीकर व जिले होते हुए लोहारू तक रेल लाइन का होगा दोहरीकरण

झुंझुनू न्यूज़ डेस्क, झुंझुनू शेखावाटी के लिए खुश खबर है। अब लोहारू से झुंझुनूं व सीकर होते हुए जयपुर तक ट्रेन पहले से ज्यादा गति से चलेगी। समय की बचत होगी, साथ ही पहले से ज्यादा रेलगाडियां चलेंगी। ऐसा होगा रेल लाइन के दोहरीकरण के कारण। रेलवे रींगस से सीकर व झुंझुनूं होते हुए लोहारू तक लाइन का दोहरीकरण करेगा। इसके लिए सर्वे शुरू हो गया है। यह ट्रेक करीब 172 किलोमीटर लम्बा होगा। अभी तक सिंगल लाइन है। दोहरीकरण के बाद अप लाइन अलग होगी और डाउन लाइन अलग होगी। इसके बाद यह भी पूछना नहीं पड़ेगा कि जयपुर की तरफ जाने वाली ट्रेन किस तरफ आएगी और चिड़ावा की तरफ जाने वाली किस तरफ आएगी। वहीं माना जा रहा है कि जो नई रेल लाइन बनाई जाएगी वह बिजली वाली होगी।

दोहरीकरण के यह फायदे होंगे

-लाइन की क्षमता बढ़ेगी, ज़्यादा ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

-ट्रेनों की गति बढ़ेगी, अभी दो रेल आमने-सामने आने पर स्टेशन पर क्रोसिंग करवाया जाता है, इसमें दस से बीस मिनट तक रेल को रोका जाता है।

-रेल परिवहन की क्षमता बढेगी जिससे सभी वर्गों के लोगों को फ़ायदा होगा।

-माल का परिवहन सस्ता होगा, मालगाडियां समय पर पहुंचेगी।

-ईंधन की बचत होगी और परिवहन की लागत कम होगी।

-आस-पास के क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

आगे क्या

अभी सर्वे का कार्य चल रहा है। सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद दोहरीकरण की मंजूरी मिलेगी। इसके बाद डीपीआर बनाई जाएगी। बजट मिलने के बाद दोहरीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। नए ट्रेक पर ट्रेन चलाकर इसका परीक्षण किया जाएगा। स्पीड तय की जाएगी। सीएसआर की हरी झंडी मिलने के बाद