Jhunjhunu राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को दी लॉ की जानकारी
झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हांसलसर में छात्रों को कानून की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में तीन सरकारी स्कूलों के 178 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। बच्चों को कानून के साथ चलने और संविधान के साथ आगे बढ़कर इंसानियत से कामयाब होने का संकल्प दिलवाया।
मुख्य वक्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव प्रियंका पिलानिया ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किया जा रहे कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को गुड टच बैड टच एवं स्कॉलरशिप के माध्यम से किस प्रकार से उच्च शिक्षा प्राप्त करने समेत अन्य कानूनी जानकारियों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सभी को 'न्याय सबके लिए है, हम सब मिलकर इसका पालन करेंगे' शपथ भी दिलाई गई।
मुख्य अतिथि उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष मनोज मील ने सर्वप्रथम अपनी पैतृक भूमि की माटी को प्रणाम करते हुए सभी ग्राम वासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह आज जो कुछ भी है अपने ग्राम की माटी के नाते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह हमेशा अपने गांव के लिए कुछ करने का जज्बा रखते हैं। उन्होंने कहा कि वे न्याय के लिए हर उस व्यक्ति की हर संभव मदद कर रहे हैं जिन्हें न्याय की जरूरत है।