Aapka Rajasthan

Jhunjhunu डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष की परीक्षा आज से 7 केंद्रों पर

 
क्या SI भर्ती परीक्षा होगी रद्द? आज हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

झुंझुनूं न्यूज़ डेस्क, डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा बुधवार को शुरू होगी। 7 परीक्षा केंद्रों पर 1177 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारी के लिए मंगलवार को डाइट परिसर में प्रधानाचार्य सुमित्रा झाझड़िया की अध्यक्षता में तैयारी बैठक हुई। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाएं वितरित कर नजदीकी पुलिस थानों में रखवाने के निर्देश दिए।

परीक्षा के जिला प्रभारी अधिकारी प्रमेंद्र कुल्हार ने बताया कि जेके मोदी राबाउमा विद्यालय झुंझुनूं, राउमावि उदावास, राउमावि. आबूसर, राउमा विद्यालय अणगासर, राउमा विद्यालय चुड़ैला, राउमा विद्यालय रिजाणी व राउमा नयासर में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा दो पारियों में होगी। प्रथम पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। जिसमें प्रथम वर्ष के ड्यू रहने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। दूसरी पारी में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक द्वितीय वर्ष के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। दो उड़न दस्ते का गठन किया है। बैठक में शशीकांत, अंजू कस्वा, विधि झाझड़िया, अंजू सैनी, सुनीता झाझड़िया आदि मौजूद थे।