Jhalawar मनोहरथाना में जलसंकट, तीन दिन से जलापूर्ति नहीं
Jan 9, 2025, 14:30 IST
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ कस्बे में तीन दिन से दोनों समय जलदाय विभाग द्वारा जलापूर्ति नहीं की जा रही है। इससे जैन मन्दिर, रामटेक मन्दिर, कालीखाड दरवाजा, सुनार गली, पुरानी धान मंडी, किला मोहल्ला आदि क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा गया। लोग पेयजल के लिए तरसे गए। लोगों ने पानी के लिए अन्य जलस्रोतों का सहारा लिया है।जानकारी के अनुसार इस कड़ाके की सर्दी में लोगों को पानी के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। लोग खाली बर्तन लेकर हैंड पंपों पर पानी भरने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। कोई ठेले पर पात्र रख कर दूर से पानी लेकर आते दिखाई दिए। कोई सिर पर मटकियां रख कर ला रहे थे।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि कस्बे में पेयजल जलापूर्ति के लिए डाली गई नई भूमि गत पाइप लाइन को चालू करने के लिए कार्य चल रहा है। इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं की समस्या का शीघ्र ही समाधान कर दिया जाएगा।जल जीवन मिशन योजना के ठेकेदार के कर्मचारी हरिराम शुक्ला ने बताया कि कार्य चल रहा है, गुरुवार सुबह इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के नलों में पर्याप्त पानी आ जाएगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर नल योजना का कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही कस्बे में नई पाइप लाइन से जलापूर्ति शुरु की जाएगी।