Aapka Rajasthan

Jhalawar में पहली बार मकर संक्रांति पर मनेगा पतंग महोत्सव

 
Jhalawar में पहली बार मकर संक्रांति पर मनेगा पतंग महोत्सव

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ मकर संक्रांति पर शहर के राधा रमण ग्राउंड पर पहली बार  रोटरी क्लब और अग्रवाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान में पतंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सुबह 10 से शाम 6 बजे तक होने वाले आयोजन में शहरवासी अपनी रंग-बिरंगी पतंगों के साथ शिरकत करेंगे। पतंग महोत्सव की तैयारियां की जा रही हैं।रोटरी क्लब के सचिव कुलदीप अग्रवाल ने बताया कि इस महोत्सव में झालावाड़ जिले के सभी पतंग प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूर्ण मौका मिलेगा। खाने-पीने की स्टॉल के साथ पतंग-डोर की भी स्टॉल सजाई जाएगी।

पतंगबाजों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा अग्रवाल नवयुवक मंडल के वैभव मित्तल, अर्पित मित्तल, युगल अग्रवाल, रोहित मित्तल, शशांक, अक्षय, मयंक व सचिन ने बताया कि पतंग महोत्सव में प्रोत्साहन के लिए सर्वश्रेष्ठ पतंग के साथ सबसे ऊंची पतंग और सबसे ज्यादा पतंगें काटने वाले पतंगबाजों को पुरस्कार देकर नवाजा जाएगा। शाम को कैंडल काइट शो चाइनीज मांझा नहीं चलेगा रोटरी क्लब चेयरमैन संजय अग्रवाल ने बताया कि गुजरात की तर्ज पर झालावाड़ में पहली बार होने वाले पतंग महोत्सव के तहत शाम को कैंडल काइट शो भी होगा।

पतंग महोत्सव में चाइनीज मांझा के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। आयोजन में कोटा की एंकर अदिति बांधेगी समां शहर में आयोजित पतंग महोत्सव के दौरान कोटा की एंकर अदिति प्रतियोगियों के बीच कई गेम्स कराने के साथ प्रतियोगिताएं भी करवाएंगी। इस दौरान प्रतियोगी हाई वॉल्टेज म्यूजिक के साथ पतंगबाजी का भी लुत्फ उठाएंगे। झालावाड़ में पहली बार हो रहे इस आयोजन को लेकर शहरवासियों में उत्साह का माहौल है। संगठन के पदाधिकारी भी आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।