Jhalawar एसपी ने पुलिस लाइन में किया संपर्क सभा का आयोजन
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर मंगलवार रात पुलिस लाइन परिसर में एसपी ऋचा तोमर की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की सम्पर्क सभा हुई। आयोजित सम्पर्क सभा में इसमें एडिशनल एसपी चिंरजीलाल मीणा, थानाधिकारी थाना कोतवाली झालावाड़, झालरापाटन, सदर झालावाड, महिला थाना, मण्डावर, प्रभारी साईबर थाना, नव प्रशिक्षु उप निरीक्षक, एसपी, पुलिस लाईन एवं थानों के 280 पुलिस अधिकारी ,कर्मचारियों एवं मंत्रालयिक कर्मचारी शामिल हुए।
सभा में पुलिस जवानों ने व्यक्तिगत, विभागीय समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर एसपी ने पुलिस अधिकारियों, जवानों को पूर्ण अनुशासन में रहने, आमजन में पुलिस का विश्वास बनायें रखनें, टीम भावना से कार्य करने, पुलिस विभाग की स्वच्छ छवि व उच्च आचरण बनाये रखने, अपराधियों से किसी भी प्रकार की मिलीभगत नहीं रखनें, किसी भी अपराध में संलिप्तता नहीं रखने, मोबाईल फोन का सावधानी से उपयोग करने, साइबर फॉड से सचेत व जागरूक रहने, कोई भी पुलिस अधिकारी,जवान पुलिस यूनिफॉर्म में कोई रील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करने,
सोशल मीडिया का सोंच-समझकर सावधानी से उपयोग करने, पुलिस विभाग की गरिमा व व्यक्तिगत अनुशासन बनाये रखने एवं थाने पर आने वाले परिवादियों व आगन्तुकों के साथ बेहतर व्यवहार करने के लिए हिदायत दी। पुलिस मुख्यालय से चलाये जा रहे मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई, साइबर फ्रॉड एवं सड़क सुरक्षा अभियान की सफल बनाने को लेकर निर्देश दिए।