Jhalawar सड़क सुरक्षा माह के नाम पर औपचारिकता, धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवर लोड वाहन
Jan 10, 2025, 09:25 IST
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़ कभी सड़क सुरक्षा सप्ताह तो कभी सड़क सुरक्षा माह, इनका उद्देश्य यह है कि वाहन चालक खुद की सुरक्षा के साथ यातायात नियमों की पूरी पालना करें, लेकिन यह अभियान हमेशा की तरह औपचारिक बन कर रह गया। हेलमेट के नाम पर दुपहिया वाहन चालकों को रोकना और चालान काट कर इतिश्री की जा रही है।दूसरी ओर पुलिस व परिवहन विभाग की अनदेखी के कारण ओवरलोड़ ट्रक,डंपर,ट्रैक्टर ट्रॉली आदि सरपट दौड़ रहे हैं और दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं लेकिन इनको कोई रोक भी नहीं रहा। बजरी व पत्थर से भरे डंपर व ट्रैक्टर-ट्रॉली भी शहर में धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। इनमें ज्यादातर पर नंबर प्लेट तक नहीं होती, फिर भी इन्हें कोई नहीं रोक पा रहा है। पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।एक ओर पुलिस सड़क सुरक्षा माह चल रहा है, वही कई वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करने से परहेज कर रहे है।
ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों ओवर लोड वाहन मौत के यमदूत बनकर दौड़ रहे है। ऐसे ओवरलोड़ वाहनों से हर समय दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। पूर्व में भी ऐसे वाहनों के कारण अनेकों घटनाएं हो चुकी है।दोपहर के समय जब यह ओवरलोड वाहन मुख्य बाजारों में से होकर निकलते हैं तो बार.बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इन वाहनों के कारण बाजार में खरीदारी करने आए क्षेत्रीय ग्रामीणों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है। साथ ही व्यापारियों को भी समस्या होती है। पुलिस थाने के सामने से मुख्य बाजार से होकर इन दिनों सड़कों पर दिन-रात चारे से भरे ओवरलोड वाहन दौड़ रहे है।