Aapka Rajasthan

Jhalawar लड़के-लड़कियों को भीख मांगने से कराया गया मुक्त

 
Jhalawar लड़के-लड़कियों को भीख मांगने से कराया गया मुक्त 

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क,  झालावाड़ में विशेष अभियान के तहत एसपी ऋचा तोमर के निर्देश पर बुधवार दोपहर मानव तस्करी विरोधी जिला यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में भिक्षावृत्ति में लगे 4 बच्चो को रेस्क्यू किया।

मानव तस्करी विरोधी यूनिट हेड कॉन्स्टेबल शाहिद खान, मुकेश, झालावाड़ कोऑर्डिनेटर बचपन बचाओ संस्था के जितेन्द्र एवं प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर बचपन बचाओ सस्था झालावाड़ की मीना कुमारी ने झालावाड़ शहर में मामा भानजा इलाके में भिक्षावृत्ति करते 3 बालिका एवं 1 बालक को रेस्क्यू किया।

बालक, बालिकाओं को बाल कल्याण समिति जिला झालावाड के समक्ष पेश किया जहां से 1 बालक व 1 बालिका को उनके परिजनों के सुपुर्द किया तथा 2 बालिकाओं को अस्थाई सखी वन स्टॉप सेंटर झालावाड़ में अस्थाई आश्रय दिलाया। मानव तस्करी विरोधी यूनिट लगातार बच्चों के पुनर्वास के क्षेत्र में कार्यरत है।