Jhalawar अकलेरा में आयोजित अटल जन सेवा शिविर में शत-प्रतिशत प्रकरणों का मौके पर ही निपटारा
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई और उनके तुरंत निस्तारण के लिए गुरुवार को जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में पंचायत समिति अकलेरा में उपखण्ड स्तरीय अटल जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इन दौरान जिला कलेक्टर ने पेंशन के शत-प्रतिशत प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया। साथ ही ग्राम उमरिया निवासी दंपती की तुरंत ही पेंशन चालू करवाई। अटल जन सेवा शिविर के दौरान जिला कलेक्टर ने उपस्थित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार आयोजित किए जा रहे अटल जन सेवा शिविरों का उद्देश्य आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनका तुरंत निस्तारण करना है। उन्होंने कहा कि शिविरों में आने वाले आमजन की प्रत्येक समस्या की अच्छे से जांच करें और उसके तुरंत निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास करें। यदि समस्या का तुरंत समाधान संभव न हो तो उसके निस्तारण में लगने वाले समय से परिवादी को अवश्य अवगत कराएं।
पेंशन के शत-प्रतिशत प्रकरणों का मौके पर निपटारा
शिविर के दौरान जिला कलेक्टर ने पेंशन के सभी प्रकरणों में लाभार्थियों का सत्यापन करवाकर और जांच करवाकर उनको पेंशन पीपीओ प्रदान किए। साथ ही उन्होंने विकास अधिकारी को पंचायत समिति अकलेरा क्षेत्र में सत्यापन से वंचित लोगों का सत्यापन करवाने के निर्देश दिए।
पेंशन चालू होने पर दंपती के खिले चेहरे
ग्राम उमरिया निवासी दंपती कालूलाल मेहर और नंदा बाई ने पेंशन नहीं मिलने की समस्या बताई तो जिला कलेक्टर ने तुरन्त संबंधित अधिकारी के माध्यम से दोनों का सत्यापन करवाकर पेंशन चालू करवाई और पीपीओ आदेश प्रदान किया। इसी प्रकार रिछवा की मांगीबाई की दिव्यांगता पेंशन तुरन्त चालू करवाकर उन्हें व्हील चेयर प्रदान की। साथ ही ग्राम घाटोली के बुजुर्ग की लम्बे समय से रूकी हुई पेंशन चालू करवाकर राहत प्रदान की। इस दौरान पेंशन चालू होने पर दंपतियों के चहरे पर खुशी छा गई।
दो पक्षों में जमीन के बंटवारे का समझौता
शिविर के दौरान जिला कलेक्टर ने अकलेरा में दो भाइयों के बीच चल रहे जमीन के बंटवारे के प्रकरण में तहसीलदार के माध्यम से तुरन्त कार्रवाई करवाते हुए अमल दरामद और तस्दीक करवाकर आपसी सहमति के साथ विभाजन-पत्र प्रदान किया। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में भी दो पक्षों में सहमति करवाकर विभाजन पत्र सौंपा। शिविर के दौरान जिला कलेक्टर ने कई वर्षों से चले आ रहे जमीन के प्रकरण में ग्रामीणों की जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम करवाने के निर्देश तहसीलदार को दिए। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत पचोड़ा के ग्राम बासोदिया, परबती एवं सनखेड़ी में मंदिर के समीप 316 बीघा जमीन पर कई वर्षों से करीब 60 परिवार निवास कर रहे हैं। उक्त जमीन पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मालिकाना हक बताकर इसका बेचान करने का प्रयास किया जा रहा था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर से की गई।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने बेचान करने वालों से समझाइश कर न्यूनतम दरों में ग्रामीणों के नाम जमीन का नाप करवाकर रजिस्ट्री करवाने के आदेश संबंधित तहसीलदार को दिए। शिविर में अतिक्रमण हटवाने, खेत पर जाने का रास्ता खुलवाने, गैर खातेदारी से खातेदारी दर्ज करवाने, इन्तकाल खुलवाने, नामान्तकरण करवाने, नाम शुद्धीकरण, पीएम आवास की किस्त नहीं मिलने, खेत पर डीपी लगवाने, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने, पालनहार योजना में लाभ दिलवाने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं मिलने, पट्टा बनवाने, श्रमिक कार्ड बनवाने, छात्रवृत्ति नहीं मिलने सहित विभिन्न विभागों से संबंधित करीब 66 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें से जिला कलक्टर द्वारा अधिकतम प्रकरणों का मौके पर ही निपटारा करवाया गया।इस दौरान एसपी ऋचा तोमर, उपखण्ड अधिकारी विकास प्रजापति, पुलिस उपाधीक्षक ब्रजेश कुमार, तहसीलदार रामकुमार पूनिया, विकास अधिकारी आदेश कुमार मीणा, दिनेश मंगल सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा अन्य उपखण्डों में भी संबंधित उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में अटल जन सेवा शिविरों का आयोजन किया गया।