Aapka Rajasthan

Jhalawar एसआरजी अस्पताल के मॉड्यूलर ओटी में टपक रहा गंदा पानी, संक्रमण का खतरा

 
Jhalawar एसआरजी अस्पताल के मॉड्यूलर ओटी में टपक रहा गंदा पानी,  संक्रमण का खतरा
झालावाड़ न्यूज़ डेस्क, झालावाड़   कहने को मेडिकल कॉलेज में मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर बना हुआ है। लेकिन इसमें बिन बारिश के ही पानी टपक रहा है। वो भी टॉयलेट व शौचालयों का। ऐसे में जिन मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है, उनमें संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है।ये स्थिति पिछले एक माह से लगातार बनी हुई है। लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में थियेटर में जिन मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है, उनमें संक्रमण फैलने का पूरा अंदेशा बना हुआ है। ऐसे में जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

एक कोने में करना पड़ रहा ऑपरेशन

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में पिछले एक माह से परेशानी उठा रहे डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन करें या पानी रोकने की व्यवस्था। जब ऑपरेशन करते रहते हैं, उसी दौरान ऊपर से पानी टपकता रहता है। ऐसे में ऑपरेशन के दौरान मरीज की टेबल को इधर-उधर सरकाना पड़ता है। ऐसे में बीच ऑपरेशन के डॉक्टरों का भी ध्यान भंग हो रहा है। वहीं ऑपरेशन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पानी रोकने के लिए करनी पड़ रही जद्दोजहद

मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थियेटर में ऑपरेशन के दौरान पूरी तरह से साइलेंट मौहाल होता है। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों व मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएं। इसका पूरा ध्यान रखना होता है, लेकिन यहां तो ओटी स्टाफ को शौचालय से लीकेज होकर टपक रहे पानी को फर्श पर फैलने से रोकने के लिए कभी बाल्टी तो कभी ओटी से कपड़े डालकर पानी को रोका जा रहा है। लेकिन आखिर ऐसा कब तक चलेगा। मेडिकल कॉलेज के ऑटी के ऊपर बने ऑर्थोवार्ड के शौचालयों व बाथरूम का पानी टपक रहा है। ऐसे में ओटी में ऑपरेशन करने के दौरान ओटी स्टाफ को दुर्गंध के मारे परेशान होना पड़ रहा है।