Jhalawar विश्व रेकॉर्ड के लिए 2 लाख 72 हजार 769 ने किया सूर्य नमस्कार
Updated: Feb 4, 2025, 08:51 IST

झालावाड़ न्यूज़ डेस्क , झालावाड़ राज्य स्कूल शिक्षा विभाग गत वर्ष की भांति इस बार भी सूर्य नमस्कार में नया विश्व रिकॉर्ड रचने की तैयारी में है। सूर्य सप्तमी के अवसर पर जिलेभर के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में सोमवार को एक साथ सूर्य नमस्कार किया गया जिलेभर में 1840 विद्यालयों के विद्यार्थियों, कार्मिकों, जनप्रतिनिधियों, गैर सरकारी संगठनों सहित कुल 2 लाख 72 हजार 769 लोगों ने सूर्य नमस्कार किया।आरोग्य भारती विभाग संयोजक सुरेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि सूर्य नमस्कार हमारी भारतीय परंपरा से जुड़ा एक अहम हिस्सा है। प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मन-मष्तिष्क भी शांत रहता है।एक साथ एक समय पर सूर्य नमस्कार का आयोजन जिले के राजकीय एवं गैर राजकीय 1840 शिक्षा संस्थानों में किया गया। सोमवार को 20 मिनट के इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं गणमान्य व्यक्तियोंए, एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों एवं आमजन की सक्रिय भागीदारी रही।
कई आसन करवाए
जैन ने बताया कि जिले में एक्सपर्ट ने विद्यालयों में जाकर न केवल सूर्य नमस्कार का महत्व बताताया बल्कि नमस्कारासन, हस्तोत्तानासन सहित योग की सभी क्रियाओं को लाइव करके दिखाया गया, ताकि प्रतिदिन विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय इसका अभ्यास कराया जा सके। सूर्य नमस्कार को लेकर शिक्षा विभाग कई दिनों से तैयारियों में जुटा हुआ था। सोमवार को जिलेभर में पौने तीन लाख लोगों ने सूर्य नमस्कार किया, जो गत बार से ज्यादा है।
कुल विद्यालयों ने भाग लिया- 1840
बालक ने भाग लिया- 120081
बालिकाओं ने भाग लिया- 104482
कार्मिकों ने भाग लिया- 11869
एसडीएमसी व एसएमसी सदस्यों ने भाग लिया-21153
अधिकारी गण ने भाग लिया- 1695
जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया- 12100
गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया- 1389
कुल लोगों ने भाग लिया-272769