Aapka Rajasthan

Jalore खानपुर तिराहे पर रामसीन से भीनमाल लौटते कार पलटी, दो की मौत

 
Jalore खानपुर तिराहे पर रामसीन से भीनमाल लौटते कार पलटी, दो की मौत
जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर  खानपुर तिराहे के आगे बुधवार देर रात एक कार असंतुलित होकर पलटी। हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की हालात गंभीर होने से उसे रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस निरीक्षक रामेश्वरलाल भाटी ने बताया कि कार में सवार चार युवक रामसीन से भीनमाल आ रहे थे। खानपुर तिराहे के आगे कार संतलुन खोकर पलटते हुए झाडिय़ों में घुस गई। सूचना पर 108 एबुलेंस व पुलिस मौके पर पहुंची एवं चारों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने रामसीन रोड भीलों की ढाणी निवासी वचनाराम (19) पुत्र जवाराराम भील, ललित कुमार (25) पुत्र सांकलाराम भील को मृत घोषित किया। जबकि जितेंद्रकुमार पुत्र गोरखाराम भील व सतीश पुत्र पुंजाराम भील घायल हो गए। जिसमें जितेन्द्र ही हालात गंभीर बनी हुई है। चारों ललित की कार में सवार होकर किसी कार्य से रामसीन गए थे। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

खानपुर में एक्सीडेंटल जोन

खानपुर तिराहे पर एक विकट मोड है, जहां पर दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। हालांकि यह सडक़ हादसा इस मोड़ से पहले घटित हुआ। हादसे के बाद लोक की लहर फैल गई। सवेरे से लोगों की भीड़ जुटनी लगी। चूूल्हे नहीं जले और गमगीन माहौल में मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया।