Jalore अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक के सिर पर लगी गंभीर चोट, मौत
Jan 11, 2025, 17:05 IST
जालोर न्यूज़ डेस्क , जालोर सियाणा-आकोली मुख्य मार्ग पर गुरूवार रात्रि को एक मोटर साईकिल चालक को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई अरुण कुमार भट्ट ने बागरा थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका बड़ा भाई प्रवीणकुमार (35) पुत्र मांगीलाल भट्ट मोटर साईकिल लेकर गुरूवार देर शाम को आकोली से सियाणा आ रहा था। इस दौरान सियाणा-आकोली मार्ग पर स्थित पुलिस फायरिंग रेंज सरहद पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राहगीरों ने सियाणा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सिरोही किया, लेकिन बीच रास्ते उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों कों सौंप कर अंतिम संस्कार किया गया।
इसी स्थान पर पिता का भी हादसा - मृतक के पिता मांगीलाल भट्ट जलदाय विभाग सियाणा में लाईनमैन के पद पर कार्यरत थे। वे भी इसी मार्ग पर कुछ साल पूर्व सडक़ हादसे में घायल हुए थे और बाद में उनकी मौत हो गई थी। उस हादसे में भी प्रवीण अपने पिता के साथ था, लेकिन उसे हलकी चोटें आई थी। बता दें सियाणा से आकोली मार्ग टू लेन जरुर है, लेकिन इस मार्ग पर मोड़ अधिक है। वहीं रात के समय भी मार्ग पर आवाजाही काफी ज्यादा रहती है। यही कारण है कि मार्ग पर हादसे की हमेशा आंशका रहती है।