Aapka Rajasthan

Jalore एसडीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए आवशयक दिशा-निर्देश

 
Jalore एसडीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए आवशयक दिशा-निर्देश

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी ने बुधवार को जिला चिकित्सालय जालोर का औचक निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी ने जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने कार्मिकों के उपस्थिति रजिस्टरों की जाँच करने के साथ ही रजिस्ट्रेशन काउन्टर, मेल मेडिकल वार्ड, फीमेल वार्ड, आईसीयू, सर्जिकल वार्ड, रामाश्रय वार्ड, ब्लड बैंक लैब एवं अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। इस दौरान एसडीएम चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मरीजों को असुविधा होने पर जिम्मेदारों के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही करें।

उन्होंने वार्डों के निरीक्षण के दौरान मरीजों व उनके परिजनों से वार्ता कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं व उपचार के बारे में जानकारी ली तथा कार्मिकों को निर्देशित किया कि मरीजों को देय उपचार व सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते। इस दौरान प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. पूनम टांक सहित चिकित्साधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।