Jalore जाखल के ग्रामीणों ने संघर्ष समिति को दिया समर्थन
ग्रामीणों ने सरकार द्वारा जिला खत्म करने पर रोष जाहिर किया व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं सरकार से जिला बहाल करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान आयोजित धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकारा द्वारा जिला खत्म करने का निर्णय किसी भी परिस्थति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। जिसके लिए किसी भी बड़े आंदोलन की जरूरत पड़ने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सांचौर जिला भौगोलिक दृष्टि से मापदंड में खरा उतरता है, फिर भी राजय सरकार ने सांचौर जिले को खत्म कर दिया जो सांचौर के लोगों के साथ अन्याय है। जिला पुन: घोषित नहीं होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी। इस दौरान पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई, संघर्ष समिति के अध्यक्ष भीमाराम चौधरी, जाखल महंत आत्माराम , सरपंच पूनमाराम बिश्नोई, पूर्व सरपंच रामावतार मांजू, तुलसाराम पुरोहित, केसाराम मेहरा, शैतानसिंह ने धरने को संबोधित किया।