Aapka Rajasthan

Jalore साइबर अपराध रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया

 
Jalore साइबर अपराध रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया 

जालोर न्यूज़ डेस्क, जालोर के रामसीन में शुक्रवार को पुलिस ने सरकारी स्कूल में जाकर कर्मचारियों-स्टूडेंट्स को साइबर अपराध और ट्रैफिक रूल्स को लेकर जानकारी दी।थाना इंचार्ज तेजू सिंह ने बताया- एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में साइबर अपराध की रोकथाम और जागरूकता के प्रसार के लिए खास अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह भी चल रहा है। ऐसे में रामसीन थाने की पुलिस टीम ने श्रीसुपार्श्रनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसीन में जाकर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों को जानकारी दी  ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपाय बताए। सोशल मीडिया के उपयोग में रखने वाली सावधानियों की जानकारी दी। यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को कहा-आप अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। पुलिस ने जागरूकता के पेम्पलेट भी बांटे।

ट्रैफिक रूल्स को लेकर उन्होंने कहा- हेलमेट का प्रयोग आपके जीवन में किसी प्रकार आप एवं आपके परिवार को जान की क्षति से बचा सकता है। शराब पीकर वाहन न चलाएं। दिशा सूचक, ट्रैफिक सिग्नल की पालना करने सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। विभिन्न विभागों से समन्वय कर यातायात नियमों को जानकारी देने तथा अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही का अभियान चलाया जा रहा है।

साइबर अपराध से बचने के लिए दिए ये सुझाव

- साइबर क्राइम फ्रॉड की घटना होने पर तुरन्त 1930 पर कॉल करें। या cybercrime.gov.in पर लॉगिन कर शिकायत दर्ज कराएं।
- गूगल आदि सर्च इंजन पर किसी भी कस्टमर केयर का नम्बर खोजते समय आधिकारिक वेबसाइट का ही उपयोग करें।
-किसी भी ऐप को अपनी डिवाइस में इंस्टॉल करने से पूर्व उसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें।
- किसी अनजान कॉल मैसेज लिंक को नजर अन्दाज करें एवं साथ ही उक्त मैसेज को अपनी डिवाइस से हटा दें।
-अपने बैंक खाता, एटीएम व क्रेडिट कार्ड के पिन ओटीपी/सीवीवी नम्बर किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करें।
-किसी व्यक्ति के खाते से गलती या धोखे से UPI से धनराशि ट्रांसफर होने पर www.npci.org.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।