Jalore में नम आंखों से हुआ पति-पत्नी और दो बच्चों का अंतिम संस्कार
इस तरह खत्म हुआ परिवार, एक वारिस ही बचा
रविवार शाम को बावतरा गांव निवासी उतमपुरी (32वर्ष) पुत्र मांगपुरी गोस्वामी, उसकी पत्नी डिपल देवी (30वर्ष), बेटे राजपुरी (5 वर्ष) व बेटी चिन्टू (8 वर्ष) के साथ मोटर साईकिल पर ससुराल कोरा जा रहा था। इसी दौरान रविवार शाम को जीवाणा-भीनमाल स्टेट हाइवे पर पोसाना-उनडी के बीच इस परिवार को अवैध बजरी परिवहन कर रहे डपर ने कुचल दिया था।
दोपहर में गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
मंगलवार को दोपहर दो बजे सभी शव पोस्टमार्टम के बाद गांव में पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया। अंतिम यात्रा में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब साढ़े तीन बजे गमगीन माहौल में दस वर्षीय बेटे राहुल ने अपने माता, पिता एवं छोटे भाई बहन का परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार किया। बता दें कि उत्तमपुरी अपने पीछे 70 वर्षीय वृद्ध माता पिता तथा एक तीन वर्षीय पुत्र राहुल को छोड़ गया है। बेटे का बोझ वृद्ध पिता मांगपुरी के कंधों पर आ गया है। मृतक के पिता मांगपुरी ने बताया कि छत भी पराई है। गांव वालों के सहयोग से महादेव मंदिर कि भूमि में ही कच्ची झोपड़ी में निवास करते है।