Aapka Rajasthan

Jaisalmer गांधी कॉलोनी स्थित जागृति क्लासेस में कॅरियर काउंसलिंग पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

 
Jaisalmer गांधी कॉलोनी स्थित जागृति क्लासेस में कॅरियर काउंसलिंग पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर जागृति क्लासेस, गांधी कॉलोनी में करियर काउंसलिंग पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें जैसलमेर निवासी व कक्षाओं के पूर्व छात्र रवींद्र विश्नोई ने विद्यार्थियों से कैरियर संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। रवींद्र विश्नोई नित्य नए आविष्कारों के लिए प्रयासरत रहते हैं। जिनके नाम पहले से तीन पेटेंट रजिस्टर हैं। संगोष्ठी में विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं के बाद विभिन्न विषयों के चयन और वर्तमान में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि सफलता का मूल मंत्र लक्ष्य के लिए निरंतर प्रयास करना है। साथ ही अटल न्यू इंडिया चैलेंज के तहत रवींद्र को एक करोड़ रुपये की राशि दी गई है, जिसकी पूरी जानकारी और अनुभव रविंद्र ने छात्रों से साझा किया. सेमिनार में जागृति क्लासेज के निदेशक नवीन जैन, जितेंद्र खत्री, मनीष जैन, कविता माली व मोहित सोलंकी सहित 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।