Jaipur करीरी में शहीद सैनिक के छोटे बेटे ने दी मुखाग्नि
जयपुर न्यूज़ डेस्क, करीरी गांव निवासी भारतीय सेवा की राष्ट्रीय राइफल्स रेजीमेंट में तैनात सिपाही कृष्ण यादव पुत्र छोटू राम यादव की मौत के बाद बुधवार सुबह 10 बजे गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। सिपाही कृष्ण यादव के साढ़े तीन वर्षीय पुत्र नवीन यादव ने जैसे ही चिता को मुखाग्नि दी, उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं। गौरतलब है कि 5 जनवरी को सुबह 4:30 बजे उसने अपने पारिवारिक व्हाट्सएप ग्रुप में सुसाइड नोट डालकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक सिपाही कृष्ण यादव को आत्महत्या के लिए उकसाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पिता छोटू राम यादव द्वारा दी गई रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मंगलवार देर शाम मामला शांत हुआ।
बुधवार सुबह 8:30 बजे सिपाही कृष्ण यादव का शव पुलिस सुरक्षा के बीच थाने से गांव करीरी भेजा गया। 9 बजे शव घर पहुंचा तो उसके माता-पिता, पत्नी विमला देवी व परिवार के लोग विलाप करने लगे। घर से अंतिम संस्कार के लिए यात्रा निकली तो मौजूद युवाओं ने देशभक्ति के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया। विधायक मनीष यादव, भाजपा नेता उपेन यादव, सरपंच आजाद आसीवाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, युवा विधानसभा अध्यक्ष झाबरमल यादव, रविशंकर सैनी, युवा अध्यक्ष सुभाष यादव, ओबीसी अध्यक्ष महेश कुमावत, जाट युवा मंच पदाधिकारी रमेश ऐचरा, भरत यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने श्मशान घाट स्थित अंत्येष्टि स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर जवान को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय राइफल्स के प्रतिनिधि, थाना प्रभारी रामावतार गठाला, पटवारी मनीष कुमावत सहित विभागीय कार्मिकों ने जवान कृष्ण यादव को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधायक मनीष यादव व भाजपा नेता उपेन यादव ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। अंतिम संस्कार में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।