Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में बादल छाएं रहने से तापमान में गिरावट दर्ज, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में जताई बारिश की संभावना

 
Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में बादल छाएं रहने से तापमान में गिरावट दर्ज, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में जताई बारिश की संभावना

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेशभर में लगात्तार बादल छाएं रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार से अचानक पाकिस्तान की तरफ से आए तूफान और  सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण  प्रदेश का मौसम काफी बदल गया है।  इसी के साथ गुरुवार को अचानक कई जिलों में हुई भारी बारिश के कारण तापमान में भी 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।  मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को सीकर, कोटा, चुरू, गंगानगर सहित कई अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई है। जिसके कारण तापमान में भी 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिला है। 

राजस्थान में लगात्तार बढ़ते कोरोना के नए मामले, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 591 संक्रमित केस दर्ज होने के साथ 2 लोगों की मौत

01

बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को उदयपुर, जोधपुर, अजमेर संभाग में धूलभरी आंधी चलने के साथ आसमान में बादल छा रहे. वही दूसरी तरफ कुछ स्थानों  हुई  हल्की बारिश ने गुरुवार को मौसम को सामान्य कर दिया। राजधानी जयपुर समेत लगभग सभी जिलों में फिलहाल एक जैसा ही हाल बना हुआ है। बादल छाने के कारण सूरज की तपिश को कम हो गया है। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार शनिवार को भी प्रदेश के कई शहरों में मौसम कुछ इसी तरह रहेगा। अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के पाली, गंगानगर, चूरू, जोधपुर, बीकानेर में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।

सीएम अशोक गहलोत के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन, राजस्थान चुनाव सहित कई मुद्दों पर आलाकमान से चर्चा संभव

01

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी जयपुर का तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। अजमेर 37.5, चित्तौड़गढ़- 38.4, जैसलमेर- 40.2, श्रीगंगानगर- 40.4, धौलपुर- 38.7, हनुमानगढ़-38.3 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। वहीं जयपुर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा है।