Jaipur जूनियर राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता के संशोऊ वर्ग में राजस्थान की टीम दूसरे स्थान पर

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुरतमिलनाडु में आयोजित हुई 23वीं जूनियर राष्ट्रीय (बालक/बालिका) वुशू प्रतियोगिता में राजस्थान वुशू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 स्वर्ण, 4 रजत व 7 कांस्य सहित कुल 19 पदक अपने नाम किए।राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया ने बताया कि 06 स्वर्ण, 03 रजत व 03 कांस्य पदक के साथ राजस्थान टीम ने संशोऊ वर्ग में ओवरऑल टीम चैंपियनशिप में दूसरे स्थान की ट्रॉफी जीती। वहीं संशोऊ के साथ तालू में भी राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण, 1 रजत व 4 कांस्य पदक जीता है।
इसमें कैफ मंसूरी, अभिमन्यु पारीक, वैभव शर्मा, सक्षम खंडेलवाल, किरण पारीक, प्रियांशी गौतम, दिव्यांशी, रेणुका शर्मा ने स्वर्ण पदक जीता है। उधर, शिव कुमार, हिमालय जटवा, हेमेन्द्र सिंह, छवि कंवर ने रजत पदक और कर्मवीर, रूद्र शर्मा, रुद्राक्ष अमेरिया, पियूष महेरा, प्रिया चौहान, मनीषा भाटी, ड्यूल इवेंट (वैदेही पारीक, रिद्धि पारीक, महिमा चौधरी) ने कांस्य पदक जीता है।
पुनीत ने सिल्वर मेडल जीता
जिला वेटलिफ्टिंग में पुनीत जांगिड़ ने सिल्वर मेडल जीता। राज अकेडमी के 89 किलो भार वर्ग में स्नेच में 65 किलो व क्लिन एंड जर्क में 75 किलो कुल 140 किलो वजन उठाकर मेडल अपने नाम किया।