Rajasthan Morning News Video Bulletin: राजस्थान की सुबह की सबसे बड़ी खबरें
राईजिंग राजस्थान इनवेस्टर मीट में मिले 8345 करोड़ रुपए के 228 निवेश प्रस्ताव
चित्तौड़गढ़ में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन हुआ। इस प्रोग्राम में 8345 करोड़ रुपए का 228 निवेश प्रस्ताव मिले। इन इन्वेस्टमेंट के होने के बाद 18 हजार से भी ज्यादा लोगों को नौकरी मिलेगी। वहीं, मौके पर मौजूद दोनों चित्तौड़गढ़ और कपासन विधायकों ने इन्वेस्टरों की नई फैक्ट्री लगाने के लिए इनवाइट किया।
राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को दी 3% डीए बढ़ाने की सौगात
केंद्र के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए में 3% की बढ़ोतरी कर दी है। वित्त विभाग ने डीए बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए 50% से बढ़कर 53% किया गया है। बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई से लागू होगा।
श्रीगंगानगर में आज शहीद मेजर भूपेंद्रसिंह की प्रतिमा का होगा अनावरण
निकटवर्ती गांव मोहनपुरा में 25 अक्टूबर 1952 को पैदा हुए शौर्य चक्र विजेता शहीद मेजर भूपेंद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण शुक्रवार को शहर के मेजर भूपेंद्र सिंह चौक पर होगा। शुक्रवार को होने वाले आयोजन के लिए गुरुवार को यहां तैयारियां जोरों पर रही। सैन्य अधिकारियों ने आयोजन स्थल का जायजा लिया। यहां शहर के लोगों और सैन्य अधिकारियों के बैठने के प्रबंध सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं।
अजमेर में सिलेंडर की कालाबाजारी पर रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई
अजमेर में घरेलू सिलेंडर की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। कार्रवाई करते हुए रसद विभाग ने एक घर पर छापा मार कर 8 सिलेंडर जब्त किए हैं। आरोपी ने सिलेंडर को ब्लेक में बेचने के लिए इन्हें घर रख रखा था। कार्रवाई के बाद सभी गैस सिलेंडर एजेंसी को सुपुर्द किए गए हैं। रसद विभाग मामले की जांच में जुटा है।
जोधपुर-उदयपुर की फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी
पुणे से जोधपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट को E-Mail के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। फ्लाइट की जोधपुर में लैंडिंग करवाई गई। जांच एजेंसियों ने 45 मिनट विमान की चेकिंग कर इसे दिल्ली के लिए रवाना किया। इससे पहले 20 अक्टूबर को भी इसी फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
जोधपुर आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 26 व 27 को जयपुर व जोधपुर दौरे पर है। 26 अक्टूबर को आईआईटी जोधपुर के दीक्षांत समारोह में धनखड़ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे ।
रेजिडेंट्स डॉक्टर्स की एसोसिएशन ने फैकल्टी मेम्बर्स पर दिए बयान से लिया यू-टर्न
रेजिडेंट डॉक्टर की हड़ताल के दौरान सीनियर फैकल्टी मेंम्बर्स पर लाखों रुपए का वेतन उठाकर 3 घंटे भी काम नहीं करने के बयान पर अब प्रतिनिधियों ने यू-टर्न लिया है। रेजिडेंट्स ने अपनी गलती मानते हुए कहा- आंदोलन के उत्साह में उन्होंने कुछ अनुचित बातें कही थीं। जो सही नहीं थीं। वहीं फैकल्टी मेंबर्स ने भी नाराजगी जताई है।
राजस्थान में अगले साल होंगी 58 भर्ती परीक्षाएं
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अक्टूबर 2024 से जून 2026 तक आयोजित होने वाली 74 भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है। बोर्ड ने जारी किए संशोधित शेड्यूल में रिजल्ट की संभावित तारीख भी बताई है। यह बोर्ड की वेबसाइट पर गुरुवार देर शाम जारी किया गया था।
भरतपुर में सड़क को लेकर आमने सामने हुए कांग्रेस और भाजपाई
भरतपुर शहर के सौंदर्यीकरण के लिए प्रशासन शहर की सड़कों-चौराहों का सर्वे कर रहा है। हीरादास से सेवर जाने रोड की चौड़ाई बढ़ाने के लिए भी प्लानिंग की जा रही है। इसके खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया।