Aapka Rajasthan

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में लगात्तार बढ़ते कोरोना के नए मामले, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 591 संक्रमित केस दर्ज होने के साथ 2 लोगों की मौत

 
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में लगात्तार बढ़ते कोरोना के नए मामले, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 591 संक्रमित केस दर्ज होने के साथ 2 लोगों की मौत

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान कोरोना अपडेट की खबर में आपको बता दे कि राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। प्रदेश में  में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में  591 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वही 2 मरीजों की मौत भी हुई है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने आमजन से फेसमास्क लगाने की बात कही है। साथ ही घरों से बाहर निकलते समय उचित दूरी बनाए रखने और स्वच्छता सहित कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की भी अपील की है। साथ ही सभी से कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने की भी अपील की है।

बाडमेर में गौशाला संचालक साधु ने किया सुसाइड, आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियों सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

01

बीते बीते 24 घंटे में  चिकित्सा विभाग की ओर से 10362 सैंपल लिए गए। उदयपुर में 41, टोंक में 5, सिरोही में तीन, सीकर में 16, राजसमंद में दो, पाली में 11, नागौर में 31, कोटा में दो, जोधपुर में 44, झुंझुनू में 7, झालावाड़ में 22, जैसलमेर में तीन, जयपुर में 149, गंगानगर में 10, डूंगरपुर में 6, धौलपुर में एक, दौसा में 14, चूरू में 10, चित्तौड़गढ़ में 9, बीकानेर में 24, भीलवाड़ा में 4, भरतपुर में 1, बाड़मेर में दो, बांसवाड़ा में 35, अलवर में 8 और अजमेर में 41 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 

राजस्थान घुमंतू बोर्ड के उपाध्यक्ष देशबंधु का भगवान राम को लेकर विवादित बयान, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

01

इसके अलावा 370 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है। कोटा और चित्तौड़गढ़ में कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। वहीं प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3742 हो गई है। कोरोना को लेकर प्रदेश में जांच का दायरा भी बढाया है। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि बुखार होने पर डॉक्टर को दिखाए।