राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को कॉल पर मिली जान से मारने की धमकी
जयपुर न्यूज़ डेस्क, भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है. उनकी तरफ से उस मोबाइल नंबर की डिटेल जारी की गई है जिससे धमकी भरा कॉल आया था. यह नंबर 9460948185 है जिससे कॉल करके धमकी दी गई है. राठौड़ ने दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में अर्जी दी है, जिसकी जांच की जा रही है.
कौन हैं मदन राठौड़ ?
मदन राठौड़, जो पाली के सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं, 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का टिकट मिलने के बाद निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था.
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है. उनकी तरफ से उस मोबाइल नंबर की डिटेल जारी की गई है जिससे धमकी भरा कॉल आया था.
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 29, 2024
पूरी खबर : https://t.co/1LOMwaTpcE#Rajasthan #MadanRathod pic.twitter.com/dRx7iUrDDd
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है. उनकी तरफ से उस मोबाइल नंबर की डिटेल जारी की गई है जिससे धमकी भरा कॉल आया था.
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) November 29, 2024
पूरी खबर : https://t.co/1LOMwaTpcE#Rajasthan #MadanRathod pic.twitter.com/dRx7iUrDDd
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है. उनकी तरफ से उस मोबाइल नंबर की डिटेल जारी की गई है जिससे धमकी भरा कॉल आया था.
हालांकि, बाद में भाजपा ने उन्हें मनाने में सफलता पाई, और परिणामस्वरूप मदन राठौड़ ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद उन्हें राज्यसभा सदस्य के चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया, और अब वह राज्यसभा के सांसद हैं.