राजकुमार रोत के करीबी पोपट खोखरिया BAP के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव? वीडियो में जानें क्या बन रहे समीकरण
जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. बीजेपी ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी दी है. वहीं, भारत आदिवासी पार्टी ने भी चौरासी सीट पर उम्मीदवार का ऐलान घोषित कर दिया. 2023 के विधानसभा चुनाव में राजकुमार रोत चौरासी से विधायक चुने गए थे. 2024 में रोत के बांसवाड़ा से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई और अब उपचुनाव के लिए इस सीट पर प्रत्याशी के ऐलान के बाद BAP में फूट सामने आई है.
केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत के बाद फैसला
चौरासी सीट राजकुमार भारत आदिवासी पार्टी से फाउंडर मेंबर और राजकुमार रोत के करीबी पोपट खोखरिया (Popat Khokhria) के आव्हान पर उनके समर्थक उनके निवास पर जुटे. पोपट खोखरिया को उपचुनाव में टिकट न मिलने पर उनके समर्थकों ने आक्रोश जताया है. उधर पोपट खोखरिया की ओर से एक समिति बनाई गई है, जो बीएपी की केंद्रीय एकीकरण कमेटी से बात करेगी. कमेटी से बातचीत में सकारात्मक नतीजा न आने पर आगे का फैसला लिया जाएगा. पोपट खोखरिया को लेकर चर्चा है कि वह कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
अनिल कटारा को BAP ने बनाया प्रत्याशी
पोपट खोखरिया के बगावती रुख से चौरासी, डूगंरपुर की राजनीति में राजकुमार रोत और आदिवासी पार्टी के बड़ा झटका होगा. दरअसल, डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा से भारत आदिवासी पार्टी ने शनिवार को प्रत्याशी की घोषणा की. बीएपी ने चौरासी में चीख़ली क्षेत्र से वर्तमान जिला परिषद सदस्य अनिल कटारा को उपचुनाव के लिए टिकट दिया था. इसके बाद पोपट खोखरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से नाराजगी व्यक्त की. खोखरिया ने सोशल मीडिया पोस्ट करके रविवार को टेम्बा करावाड़ा में बैठक बुलाई.
BAP फाउंडिंग मेंबर हैं पोपट खोखरिया
उन्होंने सोशल मीडिया की एक पोस्ट में लिखा है- बहुत जल्द फैसला लिया जाएगा. कोई भाई मायूस न हो जोहार. ध्यान देने वाली बात है कि पोपट खोखरिया की पत्नी वर्तमान में झोतरी पंचायत समिति की प्रधान है. पोपट खोखरिया बीएपी के फाउंडर मेंबर में से एक है. पोपट खोखरिया चौरासी से खुद के लिए टिकट मांग रहे थे, उन्होंने सर्वे के पोल में ख़ुद को ज्यादा मतदान मिलने का दावा किया है.