Aapka Rajasthan

Jaipur एसएमएस स्टेडियम में जीतो जयपुर बैडमिंटन में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

 
Jaipur एसएमएस स्टेडियम में जीतो जयपुर बैडमिंटन में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर  जीतो जयपुर चैप्टर की ओर से आयोजित जीतो जयपुर बैडमिंटन लीग-2025 का आयोजन एसएमएस स्टेडियम में संपन्न हुआ। टूर्नामेंट में जैन समुदाय के विभिन्न आयु वर्ग के 100 से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन जीतो स्पोर्ट्स अपेक्स के डायरेक्टर इनचार्ज जिनेन्द्र कुमार मुनोत और जीतो जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन सलोनी जैन ने किया। जयपुर बैडमिंटन संघ से मनोज दासोत और अतुल गुप्ता ने खिलाड़ियों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में प्रदीप सूराना, संयोजक जीतो स्पोर्ट्स जयपुर व अश्विनी मेहता कार्यक्रम संयोजक ने कार्यक्रम में पधारे सभी प्रतिभागियों को जीतो द्वारा किए जा रहे स्पोर्ट्स की गतिविधियों के बारे में बताया। फाइनल मुकाबलों में 45+ डबल्स में अनिल जैन व ललित जैन, 35-45 डबल्स की श्रेणी में अभिषेक जैन व अक्षित शाह, 15-35 डबल्स में कार्तिक जैन व प्रयूल जैन व मिक्स्ड डबल्स में राजुल भंडारी व ऋषभ जैन विजयी रहे व अंडर 15 सिंगल्स मेल में दिव्यांश बोकाड़िया व फीमेल में कशिका जैन, 15-25 में अंशुल जैन, फीमेल में मान्या जैन, 35-45 में आशीष जैन, 45+ मुकेश जैन, 25-35 में नमन जैन विजयी रहे। मुकाबलों ने दर्शकों का मन मोह लिया और विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।