Aapka Rajasthan

Jaipur राजधानी में डिजाइनर परिधानों में रैंप पर उतरीं मॉडल्स

 
Jaipur राजधानी में डिजाइनर परिधानों में रैंप पर उतरीं मॉडल्स

जयपुर न्यूज़ डेस्क, "कशीदा' के डिजाइनर आउटफिट्स और तनुश्री व रूचि अग्रवाल की ज्वैलरी पहनकर मॉडल्स ने रैंप पर फैशन के नए ट्रेंड दिखाए। वहीं मेकअप आर्टिस्ट पूर्णिमा गोयल ने मेकअप की लेटेस्ट टेक्निक्स बताई। मौका था वैशाली नगर स्थित केसरी बाग बैंक्वेट में शुरू हुए दो दिवसीय वेडिंग एंड गिफ्ट एक्सपो शिमर की शुरूआत का। वेडिंग्स सीजन को देखते हुए इस लाइफस्टाइल एंड फैशन एग्जीबिशन में जयपुर सहित मुंबई, गुरुग्राम, दिल्ली, कोलकाता, लुधियाना और बैंगलोर, जैसे देश के विभिन्न शहरों से आए 60 डिजाइनर्स ने अपने कलेक्शन शोकेस किए हैं।

यहां एथनिक, लहंगे, सूट्स, ब्राइडल वेयर से लेकर किड्स और मेंस वियर, साड़ी, इंपोर्टेड ब्रांडेड बैग्स, होम डेकोर के कलेक्शन के साथ ही हेयर-एक्सेसरीज और नेचुरल एंड हर्बल ब्यूटी प्रोडक्टस, एंटीटार्निश फैशन ज्वैलरी, सिल्वर ज्वैलरी एंड गिफ्ट प्रोडक्ट्स, जैविक टोकरी और अश्प वेदा जैसे ब्रांड्स के वेलनेस एंड ब्यूटी प्रोडक्ट्स देखने को मिले। जयपुर से लेकर बॉलीवुड डिजाइनर्स के लंगगा-सेट, क्रेप सेट, इंडो-वेस्टर्न, सूट्स बेस्ट ऑफर्स के साथ एक्सक्लूसिव रेंज अवेलेबल है। साथ ही सिल्क, शिफॉन, जॉरजट, ऑर्गेंजा पर एंब्रॉडरी, जरदोजी और आरी वर्क से तैयार डिजाइनर साड़ियां डिस्प्ले की है।