Aapka Rajasthan

Jaipur प्रदेश में सकरात के पहले सजने लगी पतंगो की दुकानें

 
Jaipur प्रदेश में सकरात के पहले सजने लगी पतंगो की दुकानें 

जयपुर न्यूज़ डेस्क, मकर संक्रांति का पर्व भले ही 14 जनवरी को हो लेकिन इससे पहले ही शहर में पतंग की दुकानें हर गली, बाजार सजने लगी है। जहां भीड़ पतंग की दुकानों पर पतंग और मांझा खरीदने को लगी हुई है। पतंग विक्रेताओं ने भी अपनी दुकानें रंग बिरंगी पतंगों से सजा रखी हैं। एक तरफ प्रशासन की नजर चाइना डोर की रोकथाम पर लगी हुई है। क्योंकि पूर्व में चाइना डोर के मांझे से अनेक लोग जख़्मी हो चुके हैं।


बीते साल की तुलना में पतंगों और मांझे के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष पतंग, मांझा, सादा धागा, चरखी की कीमत डेढ़ से दो गुना तक बढ़ गई है।

कार्टून कैरेक्टर में मोटू पतलू पतंग लुभा रही बच्चों को

बाजारों में छोटा भीम, चांद तारा, गेंद तारा, गिलास तारा, सतरंगी, तिरंगा, चार हाथ पतंग जमकर बिक रही हैं। पतंगों की अलग अलग डिजाइन बच्चों को लुभा रही है। कार्टून कैरेक्टर में मोटू पतलू बच्चों को पसंद आ रही है। अब मकर संक्रांति में कुछ ही दिन शेष रह गए है, ऐसे में बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की नजर आ रही है। लोग मकर संक्रांति की तैयारी के लिए पहले से ही पंतग व धागा खरीद कर रख रहे है।

2 से 50 तक की पतंगे
पतंग विक्रेता चंद्रेश सैनी ने बताया- इस बार 2 रुपए से लेकर 50 रुपए तक की पतंगे आई है। इसमें सबसे अधिक झालर वाली पतंग लोगों को पसंद आ रही है। इसके अलावा पैराशूट बैलून, हैप्पी न्यू ईयर, मोटू पतलू, सतरंगी पतंगे भी मौजूद है। वहीं मांझे को लेकर चौरासी डोर की डिमांड ज्यादा है। हालांकि मैदानी पतंगबाजी के लिए लोग वन टू थ्री आर्टिकल खरीद रहे है।