Jaipur महेश नगर फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत, वीडियो में जानें कैसे हुआ बीसलपुर बांध का निर्माण
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर महेश नगर फाटक के पास आज सुबह साढे 8 बजे एक युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर बिखरे हुए शव के टुकडों को पुलिस ने एकत्रित किया। मौके पर पुलिस को युवती का मोबाइल भी मिला हैं। युवती की पहचान करतारपुरा सैनी कॉलोनी निवासी गीता के रूप में हुई हैं।
महेश नगर थाने के हैड कांस्टेबल रणवीर सिंह ने बताया कि सुबह युवती के ट्रेन से कटने की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम से मिली। जिस पर पुलिस टीम मौके पर गई,जहां पर युवती के बॉडी के जगह-जगह टुकडे मिले। जिन्हें एकत्रित कर एक जगह पर रखा गया। मौके पर युवती की मां मिली जो 28 ए करतारपुरा सैनी कॉलोनी की रहने वाली हैं। मृतका की मां गीता सैनी की रो-रो कर बुरा हाल हैं। बताया जा रहा है कि मृतका की शादी कुछ समय पहले हुई थी। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस मुर्दाघर में रखवा कर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को देने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। ट्रे्न की चपेट में आने और अन्य कारणों पर जांच की जा रही हैं। घटना के दौरान आसपास खडे़ लोगों से भी इस विषय में पूछताछ की जा रही हैं।
महेश नगर फाटक पर रेलवे ट्रेक पर बैठते हैं युवक -स्थानीय निवासी प्रेम चंद ने बताया कि रेलवे लाइन पर सुबह और शाम के समय बड़ी संख्या में युवक बैठे हुए रहते हैं। कई बार उन्हें यहां पर बैठने के लिए मना किया जाता है लेकिन उस के बाद भी यहां पर आकर बैठ जाते हैं। जिस से कभी-भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। महेश नगर थाना पुलिस भी इन लोगों को समय-समय पर समझाती हैं लेकिन उसके बाद भी यहां पर बड़ी संख्या में युवक बैठते हैं।