Jaipur स्कूली छात्रों को मिलेगी निशुल्क टाइगर सफारी, गेस्ट हाउस में रुक सकेंगे
उन्होंने बताया कि राजस्थान में वन विभाग के गेस्ट हाउस को अब रीडेवलप किया जाएगा। जिसमें वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही अब टूरिस्ट भी ठहर सकेंगे। इसके साथ ही वन क्षेत्र में बने पुराने किले, बुर्ज, और इमारतों को रिनोवेट कर वहां इंप्रेशन सेंटर, सनराइज और सनसेट प्वाइंट, साइटिंग पॉइंट और गेस्ट हाउस डेवलप किए जाएंगे। शर्मा ने कहा कि ऐसा करने से टूरिस्ट पर्यावरण और वन्यजीवों के बारे में और ज्यादा बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।
उन्होंने ने बताया कि राजस्थान में बढ़ते अवैध खनन और शिकार की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग द्वारा और ज्यादा सख्ती की जाएगी। इसके लिए प्रदेश में वाइल्ड लाइफ सर्वेलेंस और एंटी पोचिंग सिस्टम को और बेहतर और एडवांस बनाया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में कोर्ट के आदेश अनुसार सरिस्का में टाइगर रिजर्व एरिया में सड़क बनाने की प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। इस दौरान अलवर कलेक्टर ने बताया कि सरिस्का टाइगर रिजर्व में 57 हजार हेक्टेयर भूमि में से 50 हजार हेक्टेयर भूमि को वन विभाग के नाम ट्रांसफर किया जा चुका है। शेष भूमि भी जल्द ही ट्रांसफर कर ली जाएगी। इसके साथ ही बैठक में फॉरेस्ट चौकिया में ही मूलभूत सुविधाएं विकसित करने को लेकर भी चर्चा की गई।