Jaipur कृषि प्रशिक्षु परीक्षा में नकल करते युवक को पुलिस ने पकड़ा
![Jaipur कृषि प्रशिक्षु परीक्षा में नकल करते युवक को पुलिस ने पकड़ा](https://aapkarajasthan.com/static/c1e/client/91529/uploaded/9063ed72ff2a2ebdca34c9acdf50f007.webp?width=968&height=500&resizemode=4)
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर पुलिस ने नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की एग्री ट्रेनी भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को गैंग में शामिल एक ओर बदमाश को अरेस्ट किया है। सॉल्व करने के लिए आरोपी ने पेपर उपलब्ध करवाया था। नकल गैंग में शामिल 15 मेंबर को अरेस्ट किया जा चुका है।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- एसआईटी टीम ने शुक्रवार को नकल कराने में शामिल आरोपी राजेन्द्र कुमार जाट (33) निवासी डांगियों का बास खंडेला सीकर को अरेस्ट किया है। आरोपी राजेन्द्र ने नकल मामले में फरार चल रहे अनुज के साथ मिलकर मुख्य सरगनाओं का सहयोग किया था। पेपर सॉल्व करने के लिए आरोपी राजेन्द्र कुमार ने उपलब्ध करवाया था।
फरारी काट रहा अनुज नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन का काम देखता है। इसके पकड़ने के लिए पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। गौरतलब है एग्री ट्रेनी एग्जाम में एटीएस और जयपुर वेस्ट पुलिस ने 6 एग्जाम सेंटर पर दबिश देकर 6 नकल माफिया और 9 अभ्यर्थियों को पकड़ा था। अब तक मामले में 15 आरोपी पकड़े जा चुके है।